इंदौर के आईआईएम में स्पोर्ट्स फेस्ट

इंदौर. शहर इंदौर के आईआईएम के वार्षिक खेल उत्सव रणभूमि की शुरुआत फिटनेस आइकॉन और एक्टर साहिल खान की उपस्थिति में हुई. इस अवसर पर स्टेम सेल डोनेशन से जुडी दिल्ली के एनजीओ जीनबंधु के कपिल गुप्ता भी उपस्थित थे. यह स्पोर्ट्स फेस्ट 5 मार्च तक चलेगा जिसमे देश भर के करीब 1 हजार स्टूडेंट्स भाग ले रहे है.

अतिथियों का शुरुआत में स्वागत आईआईएम के सेलवन ने किया, उन्होंने मुंबई मैराथन के अपने अनुभव को बताते हुए फिटनेस का महत्त्व बताया. इसके बाद फिटनेस पर आधारित बॉडी बिल्डिंग और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई.

फिल्ड के तहत हुए क्रिकेट मुकाबलों में रैनसा ने आईआईएसटी को, आईआईएम इंदौर की टीम ने आईआईएल को और आईआईटी बांबे ने आईटीएम ग्वालियर को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया है. फिल्ड के कॉर्डिनेटर अश्वंत और सुरजो संकर ने बताया कि यह फिल्ड का तीसरा वर्ष है.

ये भी पढ़े 

विश्व हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने बेलारूस को 3-1 हराया

IND Vs AUS : दूसरी पारी में भारत की अच्छी शुरुआत

आश्विन ने मुझे की ओवर द विकेट गेंदबाजी : रेनशॉ

 

Related News