नई दिल्ली : बारिश का मौसम आते ही दिल तो खुश हो जाता है और लोगों को इसमें घूमने में मज़ा भी आता है. लेकिन इस दौरान डर बना रहता है कि बारिश में बाहर पैरों में क्या पहन कर जाएं. इस मौसम में आप बेशक स्पोर्ट्स शूज पहन सकते है, लेकिन इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. गले की खराश को दूर करते हैं यह घरेलू नुस्खे अगर बारिश में जूते या सैंडल भीग जाये तो उसकी देखभाल कैसे करें- - स्पोर्ट शू- जब आप बाहर बारिश से भीगते हुए घर पर आएं तो अपने स्पोर्ट शूज की लेस खोलें - जब धूप निकले तो आप अपने स्पोर्ट्स शूज को धूप में दिखा दे. जिससे की वह पूरी तरह से सूख जाये और उनमे फंगस न लगे. - जूते पूरी तरह से सूख ना जाएं तब तक उन्हें बंद अलमारी में ना रखें. - बारिश अगर होने वाली तो कोशिश करे की लेदर के जूते या सैंडिल न पहनें. अगर आपको पहनना ही है तो उस पर वैक्स पॉलिशिंग कर दें. वैक्स पालिशिंग करने से जूतों की सुरछा हो जाती है. इन ख़ास मौकों पर अक्सर लड़कियां बोलती है लड़कों से झूठ - अगर आपके स्‍पोर्ट शूज बारिश में भीग गए हों तो घर आते ही उसको पलट कर सूखने के लिए रख दें या फिर उनमें अगर मिटटी लग गयी हो तो उन्हें धुलकर सुखाये, जिससे की वो खराब होने से बच जायेंगे. - बारिश के मौसम में वैसे तो प्लास्टिक के जूते या सैंडल पहनना उचित रहता है क्युकी वे बारिश में खराब नहीं होते है. - रबड़ के फुटवियर अगर बारिश में भीग गए हो तो उन्हें तुरंत पंखे में सुखा दें. क्‍योंकि रबड़ से भी बदबू आने लगती है और वह परत दर परत छुटने लगती है. खबरे और भी... महल की तरह सजाया गया प्रियंका का घर, क्या कल होने वाली है सगाई? परिवार संग बारात लेकर मुंबई आए निक जोनस