नई दिल्ली: पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लींग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन करने वाले खिलाडी शार्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजेब हसन और नासिर जमशेद को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है साथ ही सभी खिलाड़ियों का देश छोड़ने पर बैन लगा दिया है. बता दे जमशेद फ़िलहाल अभी ब्रिटेन में है और उन्हें ही सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि इरफान और लतीफ ने लाहौर में एफआईए के अधिकारियो को अपना बयान दे दिया है अब हसन और शार्जील को अपना बयान देना है. तो वही गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एफआईए के अधिकारियो से उन पांचो दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त जांच के निर्देश दिए है और कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वही स्पॉट फिक्सिंग के मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी अब्दुल कदीर ने कहा था कि मैच फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को अगर 'फांसी' दे दी जाती तो पाकिस्‍तान में स्‍पॉट फिक्सिंग का खतरा होता ही नहीं. स्पॉट फिक्सिंग के मामले पर बोले पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक स्पॉट फिक्सिंग का आरोपियों को फांसी दे देनी चाहिए थी, अब्‍दुल कादिर शाहजेब हसन पर PCB ने लगाया अस्थाई प्रतिबंध