भारतीय बाजार में रसियन कोरोना वैक्सीन Sputnik V आ चुकी है। आज अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि वह इस वैक्सीन को रोल ऑउट करने जा रही है। अपोलो ग्रुप के हॉस्पिटल्स में जून के दूसरे हफ्ते से यह वैक्सीन उपलब्ध होगी। इसका दाम 1195 रुपए रखा गया है। इसमें 995 रुपए वैक्सीन का दाम तथा 200 रुपए एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज सम्मिलित है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अपोलो ग्रुप की एग्जिक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट शोभना कमायनी की ओर से बताया गया कि अब तक 80 लोकेशन स्थित हॉस्पिटल्स की सहायता से 10 लाख कोरोना डोज लगाया जा चुकी है। टीकाकरण अभियान में फंटलाइन वर्कर्स, हाई रिस्क वाले लोगों तथा कॉर्पोरेट एंप्लॉयी को प्रमुखता के सम्मिलित किया जा रहा है। जून के महीने में इस क्षमता का विस्तार किया जाएगा तथा प्रत्येक हफ्ते 10 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जुलाई में यह क्षमता दोगुनी कर दी जाएगी। अपोलो ग्रुप का उद्देश्य है कि उसके सेंटर्स पर सितंबर 2021 तक 20 मिलियन मतलब 2 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा हो जाए। रिपोर्ट के अनुसार, भारत एवं रूस मिलकर अगस्त-सितंबर तक प्रत्येक माह 35-40 मिलियन डोज स्पुतनिक वैक्सीन तैयार करने का लक्ष्य रखा है। 24 मई को स्पुतनिक वैक्सीन निर्माता RDIF ने इंडियन फार्मा कंपनी Panacea Biotec के साथ लोकल लेवल पर वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए करार किया है। स्पुतनिक वैक्सीन को भारत की तीसरी वैक्सीन के तौर पर अनुमति प्राप्त हुई है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी की ओर से इसके आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्राप्त हुई है। दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 31 मई से खुलेंगे फैक्ट्रियों के ताले, शुरू होगा कंस्ट्रक्शन का भी काम जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से 15 प्रतिशत बढ़ा सस्पेंसन का आंकड़ा तेलंगाना में एक महीने से उपलब्ध होगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी