जन्माष्टमी भजन : इस जन्माष्टमी सुने भगवान श्री कृष्ण का सबसे हिट राजस्थानी भजन

बीरबल सिंह साईवाड और राजन शर्मा की मधुर आवाज में अजी मैने जाबा दयो नंदलाल सॉन्ग श्री कृष्णा जी का एक राजस्थानी भजन हैं. इस मधुर गीत के निर्माता बाबूलाल सैनी, गोपाल सैनी है. जबकि इसके निर्देशक चाँद हैं. मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया है. 

श्री कृष्ण जी के इस मधुर गीत में पनघट पर जाती हुई गुजरी का कान्हा हाथ पकड़कर उससे मीठी-मीठी बाते कर रहे हैं वही गुजरी घर के काम व सास के डर से कान्हा के पस्स नहीं जाती हैं. लेकिन कान्हा गुजरी का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और गुजरी के द्वारा बार-बार विनती करने पर कान्हा उसे पहले माखन खिलाने की शर्त पर उसका पीछा करना छोड़ रहे हैं.

अजी मने जाबा दयों नंद लाल सॉन्ग लिरिक्स...

अजी मैने जाबादयो नंदलाल घर में सास में लड़ेली रे ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये सास लड़ेली रे घर में सास लड़ेली कोन्या जाबादू गुज़री कोन्या जाबादू अजी मैने ना ना..ओजी मैने, कोन्या जाबादू ओजी मैने जबादयो नंदलाल घर में सास में लाड़ेली रे ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये

(घर में काम प द्यो छै सारो तू के करलेली म्हारो)  अरे काई बिगडेलो थारो जद म्हारे मार पड़ेली रे ओजी मैने ना ना..अजी मैने कोन्या जाबा दू ओजी मैने जबादयो नंदलालघर में सास में लाड़ेली रे ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये

मैने माखन देजा पहली जाजा नाप चारी तू गेली ज़्यादा तू मत कर बदफैली म्हारो के करलेली ये कोन्या… ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये ओजी मैने जबादयो नंदलाल घर में सास में लाड़ेली रे

(तू घनो गजब को गोलो मैं टाबर भोलो डोलो)  अब मत कर ज़्यादा रोलो दुनिया बेहम धरेली रे ओजी मैने ना ना..अजी मैने कोन्या जाबा दू ओजी मैने जबादयो नंदलालघर में सास में लाड़ेली रे ए कोन्या जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये

बीरबल सिंह राजन गावे कानूडो माखन खावे  अल्फ़ा कैसेट्स मन भावे घर घर खूब बजेली रे ए कोन्या…ए जबादू गुज़री बता म्हारो काई करेली ये ओजी मैने जबादयो नंदलालघर में सास में लाड़ेली रे.

यह भी पढ़ें...

सबसे प्यारा राजस्थानी भजन, रात सूती ने सपनो आयो

बोले रे कोयलड़ी कु कु…

एक्शन और ड्रामा से लबरेज प्रमोद प्रेमी यादव की आने वाली 6 फिल्मों की सूची

2018 हिट भोजपुरी सॉन्ग : अब दिलवा के कइसे मनाई, रानी तोहरा के कइसे बताई

Related News