त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा श्रीलंका

क्रिकेट में लगातार कई रिकॉर्ड बनते जा रहे है, वर्ल्ड के अधिकतर देशों का क्रिकेट की तरफ रुझान बढ़ा है. मार्च में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज होने वाली है जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा. यह सीरीज श्रीलंका की आजादी की 70 वर्षगाठ पर होगी.

उल्लेखनीय है कि अगले साल श्रीलंका की आजादी के 70वे जश्न के मौके पर श्रीलंका में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज आयोजित की जाएगी. जिसमे भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम भाग लेगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) के मुताबिक आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 8 से 20 मार्च तक सात मैच खेले जायेगे. इस सीरीज का नाम निदास ट्रॉफी होगा, जिसे श्रीलंका की आजादी के 50 वर्ष पुरे होने पर वर्ष 1998 में बोर्ड के अध्यक्ष थिलागा सुमाथिपाला ने शुरू किया था. 1998 में निदास ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और भारत की टीम ने हिस्सा लिया था. इस सीरीज में प्रत्येक टीम दूसरी टीम के साथ दो-दो मैच खेलेगी.

बता दे कि श्रीलंका टीम अभी भारतीय दौरे पर है, भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में टेस्ट सीरीज चल रही है, इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों के टीमों के बीच वन-डे सीरीज और टी-20 सीरीज भी होगी.

पाकिस्तान से नहीं होगी टेस्ट लीग

172 रन पर भारत की पहली पारी समाप्त

चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी टीम निखरती है- बांगड़

Related News