नई दिल्ली- भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज पल्लेकल में खेला जायेगा. इस मैच में भारत जीत के इरादे से उतरेगा.इससे पहले भारत ने पहला वनडे मैच धमाकेदार तरीके से 9 विकेट से जीता था ,और 1 -0 से बढ़त बनाये हुए है. भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में है और वो चाहेगी की मैच में 2 -0 बढ़त बनाये.पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दमकदार बल्लेबाजी की थी और नाबाद 132 रन बनाये थे,उनका साथ कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बना कर दिया था और वो भी नाबाद रहे थे.इन दोनों ने शानदार पारी खेली थी जिससे भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उधर श्रीलंका की टीम को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है श्रीलंका में ऐसे बल्लेबाज मौजूद है जो बड़ी परियो को बनाने में सक्षम है.पिछले मैच में ओपनर निरोशन डिकवेला अर्धशतक जड़ा था. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुणथिलका, कुशल मेंडिस ये ऐसे खिलाडी है जो अच्छा खेल दिखा सकते है. भारतीय कप्तान से टीम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर, विराट ने इंकार नहीं किया है. तो इससे अंदाजा लगे जा सकता है की विराट टीम में बदलाव भी कर सकते है. इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी दोनों टीमें- भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर. श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणथिलका, विस्वा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, वानिडु हसारंगा, लक्षण संदकन, मिलिंदा सिरीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय दोनों टीमों के बीच वनडे में अबतक 151 मैच हुए हैं. भारत ने 84 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 55 मैचों में जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है. PKL -2017 हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 27-25 से मात दी PKL -5 इस सीजन का छटा मैच टाई यूपी योद्धा और तमिल तलाइवाज 33-33 पर बरारबर विराट कोहली को बाबा राम रहीम ने दिया था ताबड़तोड़ बैटिंग का गुरुमंत्र बार्सिलोना फुटबॉल क्‍लब ने नेमार पर लगाया एक करोड़ डॉलर का जुरमाना