टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंकाई कोच ने अपनी टीम को चेताया

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास ने अपनी टीम को चेताते हुए कहा है कि उन्हें इस दौरे पर भारत के प्रदर्शन का प्रदर्शन देख फ़िदा होने के बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है. पोथास ने कहा कि, 'हम खुद पर ध्यान लगाएंगे. यहां आप एक गलती करते हो कि आप यहां आते हो और भारतीय टीम से मोहित हो जाते हो और उन पर ज्यादा ध्यान लगाने लगाते हो. हम जानते हैं कि उनकी टीम अच्छी है. लेकिन हम उनसे कुछ महीने पहले ही खेले हैं.'

भारत के साथ हुई श्रीलंका की पिछली सीरीज का जिक्र करते हुए पोथास ने कहा कि, 'भारत के खिलाफ पिछले दौरे पर लचर प्रदर्शन से उन्होंने काफी सबक सीखे लेकिन अब वे मेजबानों के खिलाफ दबाव में नहीं आएंगे क्योंकि उनकी टीम अब पहले से बेहतर हो गई है. भारत ने जुलाई-सितंबर में श्रीलंका के दौरे पर इस द्विपीय देश को सभी प्रारूपों, तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच- में वाइटवॉश किया था.'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रहे पोथास ने कहा कि, 'हमें अभी इस समय हार की याद दिलाने के लिए शुक्रिया. यहां आना हमेशा ही दबाव भरा रहा है और बहुत ही अच्छी टीम के खिलाफ काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.हमने सीखा कि कैसे भारतीय टीम ने अच्छा किया और हमें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है.'

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए पांडिया, इनको मिला मौका

दिनेश चांदीमल के बचाव में आगे आए गुरूसिंघा

'टीम का आदमी है धोनी'- धोनी की आलोचना पर शास्त्री

 

Related News