नई दिल्ली : आठवी वरीयता प्राप्त इंडियन शटलर किंदाबी श्रीकांत जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में जर्मनी के मार्क ज्वेबलर के हाथों 58 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-18, 14-21, 19-21 से हर गए. श्रीकांत की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनोती ख़त्म हो गई. बता दे की रियो ओलंपिक्स में हिस्सा लेकर लोटे श्रीकांत का यह पहला टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट से पहले श्रीकांत और ज्वेबलर का रिकॉर्ड 2-1 था. श्रीकांत ने पिछली बार चाइना ओपन में ज्वेबलर को शिकस्त दी थी. रियो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीकांत क्वाटर फाइनल तक पहुचे थे लेकिन जापान में हो रहे इस टूर्नामेंट में श्रीकांत सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नही कर सके. श्रीकांत की इस हर के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीदों को करारा झटका लगा है . ख़िताब हारने के बाद भी इस भारतीय शटलर के लिए बजी तालिया इंडोनेशिया ग्रैंड प्री के शुरुआती दौर में होंगे कड़े मुकाबले : प्रणय