नई दिल्ली: एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (11 सितम्बर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को लंकाई गेंदबाज़ों ने महज 147 रन पर समेट दिया। बता दें कि, श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई है। फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दे दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षा ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के नायक रहे। मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके। Koo App हाल के महीनों में, श्रीलंका को एक देश के रूप में बहुत कठिन समय सहना पड़ा है। एशिया कप में जीत निश्चित रूप से श्रीलंका के लोगों के लिए बहुत खुशी का स्रोत होगी। खिलाड़ियों के इस युवा सेट का क्या शानदार प्रदर्शन है। दासुन शनाका और उनकी टीम को बधाई! #Srilanka #SLvPAK #AsiaCup2022Final #AsiaCupFinal - Gaurav Kalra (@GK75) 11 Sep 2022 Koo App Congratulations #SrilankaCricket #AsiaCup2022Final #slvspak - Pragyan Ojha (@pragyanojha) 11 Sep 2022 Koo App Loving this to the core. This Srilankan team is the one that has to win the Asia Cup 2022 Without a doubt, they deserve this honour. Really loving to see Sri Lanka coming back to cricket stronger. Much needed for their people who were suffering.. Congratulations Srilanka The Asian Champions #SLvPAK #AsiaCup2022Final #CricketOnKoo View attached media content - Danish Manzoor (@danishtkd_) 11 Sep 2022 Koo App The of ???????? roar to victory in #SLvPAK to be crowned champions of Asia! Describe their 6th Asia Cup winning campaign in one sentence! DP World #AsiaCup2022 | #SriLanka | #AsiaCup2022Final | #AsiaCupFinal View attached media content - Star Sports India (@StarSportsIndia) 11 Sep 2022 बता दें कि श्रीलंका ने सबसे पहले 1986 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में टीम ने ख़िताब अपने नाम किया है। भारत ने सर्वाधिक 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका अब उससे बस एक खिताब दूर है। यह अप्रैल 2014 के बाद पहली दफा है, जब श्रीलंका ने लगातार पांच टी-20 मुकाबले जीते हैं। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश में 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक पांच टी-20 मुकाबले जीते थे। Video: जीत की खुशी में होश खो बैठी महिला बॉक्सर, उठा दिया अपना टी-शर्ट और... इन सभी क्रिकेटर्स को इंदौर खंडपीठ ने दी बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा विज्ञापन करने से रोका नहीं जा सकता ख़त्म हुई नाराज़गी ! 71वां शतक लगते ही किंग कोहली के फैन हुए दादा, बोले- वो मुझसे भी ज्यादा...