गुवाहाटी: वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद लंबा ब्रेक लेने वाली टीम इंडिया रविवार (5 जनवरी) को साल का पहला मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया इस साल अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस शहर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. बीसीसीआई और असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं. ACA ने यह भी कहा है कि सबकुछ काबू में है और मैच होगा. श्रीलंका की टीम लसिथ मलिंगा की नेतृत्व में गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है. वह शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस करेगी. ACA के अध्यक्ष रोमेन दत्ता ने कहा कि, ‘पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और सब कुछ काबू में है. हां, यह सही है कि पहले यहां विरोध प्रदर्शन हुआ था, किन्तु अब स्थिति नियंत्रण में है. हमने स्टेडियम और दोनों टीमों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को सौंप दिया है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.’ टीम इंडिया के गुवाहाटी पहुंचने को लेकर जरूर दो तरह के बयान आए. दत्ता के अनुसार टीम इंडिया शुक्रवार सुबह आ रही है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम गुरुवार रात को पहुंचेगी. दत्ता ने गुरुवार को कहा, ‘भारतीय टीम कल सुबह आएगी.’ Video: विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने किया गला काटने का इशारा, जमकर हुए ट्रोल इस खिलाड़ी के किक ने किया कमाल, उड़ गई सबके होश जिस टीम से निकाले गए, अब उसी टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी सिखाएंगे सोढ़ी