घर पहुंचा भारतीय इंजिनियर का शव, हिलेरी ने ट्रम्प से माँगा जवाब

वाशिंगटन : अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजिनियर की हत्या के बाद ट्रंप की चुप्पी पर हिलेरी क्लिंटन के सवाल खड़े करते हुए अपने ट्वीट में ट्रंप से चुप्पी तोड़ने और आगे आकर मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.

उल्लेखनीय है कि हिलेरी ने ट्वीट कर कहा, कि धमकी और नफरत से भरे अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हमें राष्ट्रपति को उनका काम बताने की जरूरत नहीं है. ट्रंप को आगे बढ़कर खुद इस पर जवाब देना चाहिए. हिलेरी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब ट्रम्प प्रशासन अपने यहां अप्रवासियों को वीजा नहीं देने के मामले में दुनिया भर में आलोचनाओं का शिकार हो रहा है.

हम आपको बता दें कि नस्लीय हमले में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिवोतला का शव हैदराबाद पहुंच गया है. दुनिया भर से इस घटना के विरोध में आवाज उठ रही है. श्रीनिवास की बेवा सुनयना ने भी इस घटना पर अमेरिका से जवाब माँगा है.

यह भी पढ़ें

भारत के राजदूत नवतेज सरना से मिले डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका अब भारतीयों के लिए नहीं सुरक्षित

Related News