नई दिल्ली: एन श्रीनिवासन को अगर बीसीसीआई अपने प्रतिनिधि के के रूप में विश्व संस्था की बोर्ड बैठक में भेजने का फैसला करती है तो बीसीसीआई के आईसीसी में प्रस्तावित संवैधानिक और वित्तीय सुधारों को रोकने के कदम पर झटका लग सकता है. ऐसा भी माना जा रहा है. कि ज्यादातर राज्य इकाईयां बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में श्रीनिवासन का समर्थन करेंगी जो नौ अप्रैल को प्रस्तावित है लेकिन इस कदम का मतलब है कि बांग्लादेश और श्रीलंका फिर भारत का समर्थन नहीं करेंगे. वही बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड श्रीनिवासन से काफी सतर्क हैं. वे ऑस्ट्रेलिया में 2015 विश्व कप में आईसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के अपमान को नहीं भूले हैं. वही यह भी बताया जा रहा कि, अगर सुधारों का प्रस्ताव वोटिंग के लिये आता है और श्रीनिवासन बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं तो हैरानी की बात नहीं होगी अगर बीसीसीआई 1-9 से या 2-8 से हार जाये. वही आईसीसी की आम सालाना बैठक 27-28 अप्रैल को दुबई में करायी जायेगी. महिला हॉकी विश्व कप : पहले मैच में भारत ने उरुग्वे को 4-2 से हराया WRESTLMANIA 33 में हार के बाद अंडरटेकर ने WWE को कहा अलविदा लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब लिएंडर पेस और आदिल शमसदीन की जोड़ी के नाम