नेपाल सीमा पर 6 करोड़ की चरस जब्त

नई दिल्ली: ड्रग्स तस्करी को लेकर एक और मामला सामने आया है. जिसमे भारत नेपाल सीमा पर 6 करोड़ की चरस जब्त की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात एसएसबी की 44वीं बटालियन ने बेतिया जिले की सीमा पर चरस की खेप को बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ बताई जा रही है. तस्करो को भनक लगने पर वे भागने में सफल हो गए है.

बताया गया है कि एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल बॉर्डर से तस्कर चरस की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले है. जिसके बाद सीमा पर जाँच की जा रही थी. वही तस्करों को खोजा रहा था. जिसमे 41 किलो नेपाली चरस जब्त की गयी वही तस्कर इतनी मात्रा में चरस को छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गए.

44 वीं वाहिनी के सेनानानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि एसएसबी की कार्रवाई के दौरान टीम ने भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित इनरवा बीओपी पिलर संख्या 419/22 के पास से 41 किलो नेपाली चरस जब्त की. 6 करोड़ की कीमत वाली इस जब्त चरस को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है.

ट्रंप ने पूरा किया चुनावी वादा, यूएस-मेक्सिको की सीमा के बीच बनेगीं दीवार

PM मोदी ने कहा: वोट काटने वाले होते हैं लोकतंत्र के जेबकतरे

 

Related News