हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बता रहे है कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 के पेपर नं-1 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम के आधार पर ही अब पेपर नं- 2 का मूल्यांकन होगा.इस परीक्षा में में शामिल हुए समस्त उम्मीदवार अपना परिणाम नीचे दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते है . जैसा की आप जानते ही होगें की एसएससी ने 3 दिसंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 के बीच अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन एग्जाम लिया था. और यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों के लिए आयोजित की गई थी- परिणाम प्राप्त करने के लिए लिंक पर जाएं - एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाएं,Result टैब पर क्लिक करें,Departmental Exams' के टैब पर क्लिक करें. Upper Division Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2016. Declaration of result of Paper-1 for evaluation of Paper-II' के सामने रिजल्ट और मार्क्स दोनों ऑप्शन हैं. रिजल्ट के नीचे click here पर क्लिक करने पर परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा. सरकारी नौकरी की करें तैयारी -पढ़ें सामान्य -ज्ञान अक्सर अब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर सम्बन्धी -ऐसे प्रश्न