आप जब भी करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेते है तो आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा. कॉलेज का नाम: सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई कॉलेज का विवरण: साल 1999 में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने बैचलर इन मीडिया स्टडीज (BMM) कोर्स की शुरुआत की. देश भर में मशहूर सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई इस कोर्स का संचालन करता है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट कॉलेज सर्वे 2014 में सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई को टॉप मास कम्यूनिकेशन कॉलेज की लिस्ट में चौथा स्थान दिया गया है. एडमिशन प्रक्रिया: जो स्टूडेंट्स BMM में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए सेंट जेवियर्स का एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करना अनिवार्य है. एंट्रेंस टेस्ट के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई करना होता है. एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. फीस: इस कोर्स की फीस है 62, 290 रुपये है. पता: सेंट जेवियर्स कॉलेज, 5 महापालिका मार्ग, मुंबई, महाराष्ट्र 400 001 ई-मेल आईडी: webadmin@xaviers.edu वेबसाइट: www.xaviers.edu रिसर्च और मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक बेहतर संस्थान बेहतर करियर के लिए एक बेहतर संस्थान