नई दिल्ली : आज कल देश में LED लैम्पों का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है. अब LED लैम्पो पर स्टार लेबलिंग करना अनिवार्य हो गया है. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के बिजली बचत के कार्यक्रम के अंतर्गत अब स्टार लेबलिंग अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए अब ने साल की शुरुआत से ही सभी कंपनियों को अपने-अपने LED लैम्पों पर बिजली बचत के स्टार्स का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा. यह इसलिए अनिवार्य किया गया है ताकि LED लैम्पों की गुणवत्ता का सटीक पता चल सके. इस बारे में बिजली मंत्रालय ने पिछले माह ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बी.ई.ई.) का ऊर्जा संरक्षण का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो की बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आता है और स्टार लेबलिंग यानी स्टैंन्डर्ड एंड लेबलिंग ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का ही एक हिस्सा है. अब इस प्रोग्राम के तहत LED लैंप पर एक से लेकर 5 स्टार तक अंकित होंगे. यह स्टार यह दर्शाएंगे कि जो उत्पाद उपयोग किया जा रहा है वह असल में कितनी बिजली की खपत करता है. जिस उत्पाद पर जितने ज्यादा स्टार अंकित होंगे वह उत्पाद उतनी ही कम बिजली की खपत करेगा. एलईडी बल्ब पर स्टार रेटिंग लगाना हुआ अनिवार्य Renault की इलेक्ट्रिक कार भी है तैयार EVM के विरोध में एकजुट होगा विपक्ष