प्रश्न. ‘सर्वोदय’ अवधारणा के संस्थापक कौन हैं? के. जी. मुशरुवाला विनोबा भावे महात्मा गांधी जय प्रकाश नारायण उत्तर : 3 प्रश्न. ईमेल में BCC क्या है? बैक कार्बन कॉपी बैक कोरेक्ट कॉपी ब्लाइंड कॉपी टु कॉपी ब्लाइंड कार्बन कॉपी उत्तर : 4 प्रश्न. सूखी बर्फ किसका ठोस रूप है? कार्बन डाइऑक्साइड पानी वायु नाइट्रोजन उत्तर : 1 प्रश्न. जठर या शरीर के अन्य भीतरी भागों की जाँच के लिए प्रयोग की जाने वाली एक तकनीक, एंडोस्कॉपी किस परिघटना पर आधारित है? पूर्ण आन्तरिक परावर्तन व्यतिकरण विवर्तन ध्रुवण उत्तर : 1 प्रश्न. धातुएँ ऊष्मा और विद्युत् की संचालक होती है सिवाय – ऐलुमिनियम के आयरन के विस्मथ के सिल्वर के उत्तर : 3 प्रश्न. ऐलिफेन्टा के प्रसिद्ध शैलकृत मन्दिरों का श्रेय दिया गया है- पल्लवों को चोलों को राजपूतों को चालुक्यों को उत्तर : 4 प्रश्न. 1905 में बंगाल-विभाजन के फलस्वरूप एक आन्दोलन आगे बढ़ा था, जिसका नाम है- वन्दे मातरम् स्वदेशी पूर्ण स्वराज भारत छोड़ो उत्तर : 2 प्रश्न. मृदारहित कृषि को क्या कहते हैं? अंतराल फसलन रेशम उत्पादन जल संवर्धन आर्द्रता संवर्धन उत्तर : 3 प्रश्न. प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी? मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव मीर जाफर और रॉबर्ट क्लाइव सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं उत्तर : 3 प्रश्न. किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन लागू किया गया था- 1858 1919 1935 1909 उत्तर : 3 भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद है अभी करें इन प्रश्नों के साथ अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी APPSC की तैयारी करने वाले ये प्रश्न जरूर पढ़े