दिल्ली: शाओमी रेड मी नोट 5 और रेड मी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. शाओमी अपने मोबाइल रेड मी 5 और रेड मी 5 प्रो को आज बारह बजे ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगी जिसे आप mi.com या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. कंपनी ने अपने इंडिया ट्विटर अकाउंट के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा कि दोनों मॉडल खरीद के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. बता दें कि रेड मी नोट 5 और रेड मी नोट 5 प्रो स्मार्टफोनों को पिछले माह भारत में उतारा गया था. इन फोनों की खासियत नेरो-बेजल डिसप्ले और बेहतर कैमरा था. फोन लवर्स इन स्मार्टफोन्स को गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते है.एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्लिपकार्ट इन फोन पर एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है. इन फोनों के साथ जियो के ऑफर का लाभ लिया जा सकता है. शाओमी और रिलायंस जियो की साझेदारी के चलते यूज़र को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा जियो ऑफर के तहत स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से कैशबैक वाउचर मिलेगा. अगर दोनों मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रेड मी नोट 5 में 5.99 इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है. रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 का प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोटोग्राफी को अच्छा बनाने के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. रेड मी नोट 5 प्रो में भी 5.99 इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है. इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. कीमतों की बात करें तो रेड मी नोट 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है जबकि रेड मी नोट 5 Pro की कीमत 14,999 रुपए है.