राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी के पत्र को लेकर चर्चा तेज

प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र से हलचल मची हुई है. ये पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी जिलाधीशों को चुनाव तैयारी को लेकर पत्र लिखा है. मुख्य चुनाव आयोग के पत्र से जहां राजनीतिक गलियारे में चुनाव को लेकर चर्चा तेज है. वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस पत्र को नियमित पत्राचार ही बताया है. 

गौरतलब है कि ओडिशा में अगले वर्ष आम चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन पिछले कई दिनों से प्रदेश में चुनाव पहले कराये जाने को लेकर चर्चा चल रही है.  मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा जिलाधीशों को चुनाव के संबंध में भेजे गए पत्र के बाद से जल्दी चुनाव को लेकर चर्चा और तेज हो गई है. राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि आम चुनाव को लेकर यह नियमित कार्रवाई है जो 2019 के आम चुनाव के मद्देनजर समय पर की गई है. 

राज्य में प्रदेश सरकार को चुनौती देने के लिए लगातार भाजपा और कांग्रेस कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं. पिछले दिनों राज्य में  रत्नभंडार कि चाबी खोने का मुद्दा काफी समय से गरमाया हुआ है और विपक्ष दल लगातार प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहा है.

भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 1 किलो सोना पकड़ा गया

सैकड़ों कोबरा निकलने के बाद नागलोक बना ओडिशा का यह घर

अगले 48 घंटे में राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अनुमान

 

Related News