इंदौर/ब्यूरो: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मध्यप्रदेश को लगभग 2 हजार 300 करोड़ रुपये लागत की 5 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 119 किलोमीटर लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि स्वराज को सुराज में बदलना हमारा मिशन है। चौतरफा विकास हम सबकी महती जवाबदारी है। इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और समूचे देश में अधोसरंचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह हमारा जनता के प्रति उत्तरदायित्व है। जनता ने जो हमे दिया है, वह हम उन्हें लौटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़कों के निर्माण और इससे जुड़े अधोसंरचनाओं तथा परिवहन संबंधी परियोजनाओं में नई और उन्नत तकनिकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर लागत में बड़ी कमी आ रही है, वहीं दूसरी ओर गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने आव्हान किया कि निर्माण की क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का भरपूर उपयोग किया जाए। इसके लिये जरूरी है कि विशेषज्ञों की मदद ली जाए, बेस्ट प्रेक्टिसेस का अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुधार की ओर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रदूषण से मुक्ति के लिये वाहनों में ईधन के गैर परम्परागत स्त्रोत का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर सस्ता ईधन प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सुधरेगा तथा यात्रियों की भी कम किराया देना होगा। इसके लिये इलेक्ट्रिक, बायो गैस, बायो डीजल, ग्रीन हाईड्रोजन, बायो मिथेनॉल आदि गैर पारम्परिक स्त्रोतों से संचालित वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तेजी से दुनिया बदल रही है तो ऐसे वक्त में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी तेजी से बदलना होगा। किसान को ऊर्जा दाता बनाना होगा। यह प्रयास करने की जरूरत है कि हम ऊर्जा का आयात करने वाला देश नहीं बल्कि निर्यात करने वाला देश बनाए। नए विजन के साथ कार्य करें। गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सड़कों और इससे जुड़ी अधोसरंचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है। मध्यप्रदेश मे भी इस दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं। 2014 के बाद अकेले मध्यप्रदेश में ही ढाई लाख करोड़ रूपये लागत के कार्य स्वीकृत, निर्मित तथा प्रगतिरत है। हमारा लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर 2024 तक चार लाख करोड़ रूपये कर दिये जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर मध्यप्रदेश में सड़क संबंधी विभिन्न विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने की घोषणाएं की। इसमें प्रमुख रूप से 20 फ्लाईओवर को मंजूर करने तथा 14 जगहों पर रोपवे संबंधी कार्य भी शामिल है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली तथा समृद्धशाली देश का निर्माण हो रहा है। देश में हो रही विकास तथा प्रगति के कार्य किसी चमत्कार से कम नहीं है। अकल्पनीय चहुमुखी विकास और प्रगति हो रही है। मध्यप्रदेश में भी विजन के साथ कार्य किये जा रहे है। केन्द्र शासन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर विकास का इंजन है। Koo App मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin.gadkari जी ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित ₹2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। #PragatiKaHighway View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj की अध्यक्षता एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin.gadkari जी के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में ₹2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। #PragatiKaHighway View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin.gadkari जी ने इंदौर में ₹2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। #PragatiKaHighway #GatiShakti View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री @nitin.gadkari जी के समक्ष इंदौर में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के मध्य राज्य में 14 रोप-वे परियोजनाओं के निर्माण के लिए एमओयू हस्ताक्षर किए गए। View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है इन सभी का केंद्र बिंदु इंदौर है। इन परियोजनाओं से इंदौर के चारों तरफ कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी और लोगों के लिए यातायात सुगम होगा। हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, ओंकारेश्वर जाने में सुगमता रहेगी: केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जनरल विजय कुमार सिंह View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। आदरणीय श्री @nitin.gadkari जी ने सिद्ध कर दिया है कि उनके शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं है। 2014 के बाद से मध्यप्रदेश में लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए के सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है: CM View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App इंदौर में हमारा सपना है कि हम सिर्फ सड़कों पर न चलें, आसमान का भी उपयोग भी चलने में करें। यह असंभव नहीं है। केबल कार जैसी टेक्नोलॉजी है। आदरणीय श्री @nitin.gadkari जी से आग्रह है कि मां अहिल्या देवी की नगरी इंदौर में केबल कार जैसी सुविधा की शुरुआत की जाए: CM View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृ्द्धशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। श्री @nitin.gadkari जी की कल्पवृक्ष के समान हैं। आपसे जितनी भी सड़कों की मांग की आपने कभी इनकार नहीं किया: CM View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 Koo App मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj जी ने मध्यदेश के लिए 20 फ्लाईओवर और आरओबी की मांग रखी है। इसके लिए ₹ 16 हजार करोड़ की सेतु भारतम योजना के अंतर्गत मैं इन परियोजनाओं को मंजूर करता हूं : केंद्रीय मंत्री श्री @nitin.gadkari #PragatiKaHighway #GatiShakti View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 1 Aug 2022 आने वाले दस सालों में यह शहर बैंगलोर और हेदराबाद को पीछे छोड़ देगा। इंदौर मेरे सपनों का शहर का है। इसके विकास में कोई कोर-कसर नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि परिवहन सेवा के लिये अब आसमान का उपयोग भी किया जाए। इसके लिये उन्होंने इंदौर में केबल कार के संचालन और पार्किंग के लिये मल्टीलेवल प्लाजा बनाने तथा बसपोर्ट की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पिछड़े हुए चम्बल जैसे बीहड़ क्षेत्र के विकास का काम भी केन्द्र सरकार के सहयोग से हाथ में लिया गया है। इससे प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे। चुनावी रंजिश के चलते लिया बदला, थाने पहुंचा मामला न्यूज ट्रेक की खबर का हुआ असर, विधायक ने किया छात्रावास का औचक निरीक्षण हर बेरोज़गार को दूंगा रोज़गार, वरना दूंगा 3 हज़ार.., गुजरात में केजरीवाल की दूसरी गारंटी