स्टेट ऑफ सीज 26/11: मुंबई हमलों से रूबरू कराने आ रही एक और वेब सीरीज, दिखाई जाएगी NSG की कार्रवाई

मुंबई: वर्ष 2008 में मुंबई में हुए 26/11 के नरसंहार को सिनेमाई रूप में दर्शकों के सामने परोसने की एक और प्रयास सामने आया है। स्टेट ऑफ सीज : 26/11 के नाम से तैयार की गई इस वेब सीरीज को उस घटना के दौरान हुई नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की कार्रवाई को केंद्र में रखकर बनाया गया है। इस वेब सीरीज का कथानक संदीप उन्निथन की लिखी हुई किताब ब्लैक टॉर्नेडो पर आधारित है।

अमेरिकन डायरेक्टर मैथ्यू ल्यूटवाइलर के निर्देशन में बनी इस सीरीज के प्रीमियर के लिए पहले तारीख 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तय की गई थी। उस दिन रविवार होने की वजह से अब इसका प्रीमियर शुक्रवार 24 जनवरी को रखा जाएगा। भारत के इतिहास में तारीख 26/11 खूनी अक्षरों से लिखी होने की वजह से कभी भुलाई नहीं जा सकती। वर्ष 2008 में मुंबई में हुए नरसंहार से पूरा भारत दहल गया था।

वैसे तो हम प्रति वर्ष इसी दिन घटना में शहीद हुए लोगों को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते ही हैं। किन्तु, समय-समय पर सिनेमा भी हमें इन शहीदों की याद दिलाता रहता है। जी 5 की इस वेब सीरीज से पहले भी 26/11 की घटना के विभिन्न पहलुओं पर 13 डॉक्यूमेंट्रीज, पांच फीचर फिल्में और दो शॉर्ट फिल्में आ चुकी हैं। साथ ही दो किताबें भी लिखी गईं हैं।

 

Good Newwz Prediction: गुड न्‍यूज़ से पहले दिन इतने कलेक्शन की उम्मीद

घाटे में चल रही एयर इंडिया करेगी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स की भर्ती, 24 लाख का होगा पैकेज

रिलीज़ हुआ 'Street Dancer 3D' का नया गाना, 'गर्मी' में रोमांस करते नज़र आए वरुण और नोरा

Related News