सरकारी बैंकों को तीन साल में बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होगी

अब देश के बैकिंग क्षेत्र का परिदृश्य डेढ़ साल में मजबूत होने की संभावना है। क्योंकि मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि भारत में बैंकिग सेक्टर में नए एनपीए खड़े होने की गति मंद होने जा रही है। रिपोर्ट जारी करते हुए मूडीज ने देश के बैकिंग सेक्टर में तेजी दिखने की उम्मीद भी जताई है।

मूडीज के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ लोन अधिकारी श्रीकांत वाडलामणि ने कहा कि हो सकता है कि संभावनाओं की इस समयावधि के दौरान एनपीएका कुल आकार बढ़े लेकिन नए एनपीए काफी कम होनी चाहिए। अगले 12-18 महीनों में एनपीए काफी कम हो जाएगा।

मूडीज ने दावा करते हुए यह भी कहा कि अगले तीन साल में काफी बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होगी पर उनके लिए पूंजी बाजार में जाने का मौका सीमित है और इसके साथ ही जो प्राइवेट बैंक को मजबूत पूंजी आधार और अच्छे लाभ का फायदा मिल रहा है साथ ही पीएसयू बैंको मे काफी अंतर बना हुआ है।

Related News