इंदौर/ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने इंदौर प्रवास पर थे, उन्होंने शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। शर्मा ने कहा की मैं महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को बधाई देता हूं चुनाव के दौरान नारा दिया गया था इस स्मार्ट शहर का स्मार्ट महापौर और आज हमारे महापौर जी ने पुष्यमित्र भार्गव जी ने मुझे स्वयं उनके इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल मैं उनके साथ बैठ कर गया उसकी अलग ही आनंद की अनुभूति है। इंदौर के महापौर की एक अच्छी शुरुआत है पर्यावरण की दृष्टि से माननीय प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी जी ने भी लगातार प्रयास किए जो प्रयोग इंदौर में हुआ है मैं मानता हूं कि यह प्रयोग अभी बीजेपी के महापौर का सम्मेलन २० २१ सितम्बर मे अहमदाबाद में है वहाँ सभी एकत्रित होंगे। Koo App इंदौर भाजपा कार्यालय में एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद किया। पूर्ण विश्वास है कि जनसेवा के लिए समर्पित हमारे सभी जनप्रतिनिधि इंदौर में विकास के नये आयाम लिखने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा इंदौर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर, नगर निगम महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। View attached media content - VD Sharma (@VDSharmaBJP) 29 Aug 2022 Koo App इंदौर के खालसा स्टेडियम में आयोजित भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. श्री विष्णु प्रसाद शुक्ला (बड़े भैया) की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। View attached media content - VD Sharma (@VDSharmaBJP) 29 Aug 2022 Koo App इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ’पितरेश्वर हनुमान धाम’ में हनुमान जी महाराज के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख - समृद्धि की कामना की। इस दौरान इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। View attached media content - VD Sharma (@VDSharmaBJP) 29 Aug 2022 इस विषय को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव उस आयोजन में रखेंगे और मुझे ऐसा लगता है कि यह प्रयास सभी जगह सभी महापौर को करना चाहिए इसका प्रयास करेंगे। 'दिग्विजय सिंह हैं 'हिंदू विरोधी', वीडियो शेयर कर BJP के इस नेता ने दिया बड़ा बयान 'पैसे दो और किसी का भी फोन हैक करवा लो', इस कंपनी के ऑफर ने मचाई खलबली ये शख्स बना 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का विनर, मिले इतने लाख