नई दिल्ली। स्टेच्यू आॅफ यूनिटी बनकर तैयार हो गई है। स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के नाम से जानी जाने वाली भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की यह मूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार को देश को समर्पित करेंगे। यह प्रतिमा वडोदरा के पास नर्मदा जिले में स्थित सरकार सरोवर के केवाड़िया कालोनी गांव में तैयार की गई है। इस मूर्ति पर करीब 2889 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश का गौरव बताया है। देश को एक किया था पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। सरदार पटेल ने आजादी के वक्त भारत की 565 रियासतों को जोड़कर भारतीय गणतंत्र का निर्माण किया। स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की एक वेबसाइट भी बनाई गई है। जहां पर सरदार पटेल की शख्सियत के बारे में लिखा है कि वह एक ऐसी महान हस्ती थे, जिन्होंने सत्याग्रह के जरिए भारत को जोड़ा। वेबसाइट पर सरदार पटेल को आधुनिक भारत का बिस्मार्क बताया गया है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की यह प्रतिमा अब तक दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसकी ऊंचाई 182 मीटर है। अब तक दुनिया में सबसे ऊंची मूर्ति चीन की स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध मानी जाती थी, जो 153 मीटर ऊंची है। ये हैं दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाएं भारत में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: 182 मीटर चीन में स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध: 153 मीटर जापान में यू्शिकु दाईबुत्शु: 120 मीटर अमेरिका में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी: 93 मीटर रूस की द मदरलैंड कॉल्स: 85 मीटर ब्राजील की क्राइस्ट द रीडीमर: 38 मीटर खबरें और भी मन की बात में बोले पीएम मोदी, स्वतंत्रता सेनानियों में सबसे आगे थे भारत के आदिवासी अमेरिका के पार्क में 800 फ़ीट ऊंचाई से गिरकर भारतीय कपल की हुई मौत अयोध्‍या मंदिर-मस्जिद मामला : कपिल सिब्बल बोले - मंदिर पर कानून बनाये केंद्र, कांग्रेस ने कब रोका है