1- ये दुनिया जो रचे वो भगवान है संकट जो दूर करे वो हनुमान है जिससे रूठे ये सारा संसार है बजरंगी करते उससे प्यार है. 2- हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान. 3- जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं। 4- प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान, तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान. **जय श्री हनुमान जय श्री राम ** 5- स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं। जय बजरंगबली 6- हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल. 7- भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा. 8- जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा | जय श्री राम जय हनुमान 9- करो कृपा मुझपर हनुमान, जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं। जय बजरंगबली 10- राम राम बोल प्यारे राम राम बोल हनुमान जी को पाना है तो राम बोल. अब जैतून के तेल से दूर होगी डेंड्रफ की समस्या शानदार ऑफर के साथ मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो, जानिए क्या है इसकी खासियत राजनाथ सिंह के 'मुंहतोड़ जवाब देंगे' वाले बयान पर PAK को लगी मिर्ची, दिया ये बयान