स्मिथ की बदनामी से ख़ुश हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अंडर आर्म गेंद डालने के लिए मशहूर ट्रेवर चैपल अब स्टीवन स्मिथ के बॉल टेंपरिंग में फंसने के बाद राहत महसूस कर रहे हैं कि उन पर लगा काला दाग दूसरे के नाम पर खिसक गया है. ट्रेवर चैपल पिछले 37 वर्षों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे ख़राब अध्याय अपने नाम के साथ जोड़कर घूम रहे थे 

ट्रेवर चैपल ने स्वीकार किया है कि उन्हें खुशी है कि अब वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए गए हैं. ट्रेवर ने कहा, ''मैं वह व्यक्ति था जिसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास के सबसे काले दिन का सूत्रधार माना जाता था लेकिन मेरे लिए यह बड़ी राहत की बात है कि मेरे नाम से अब यह टाइटल हट जाएगा.''  

बता दें कि 1981 के सीरीज  के तीसरे वनडे फाइनल में एक बाल बाकी थी और न्यूजीलैंड को टाई करने के लिए छह रन की जरूरत थी. ट्रेवर को उनके भाई और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ग्रेग चैपल ने आखिरी गेंद को अंडर आर्म फेंकने के लिए कहा. ट्रेवर ने गेंद को पिच पर लुढ़का दिया जिसे पुछल्ले बल्लेबाज ब्रायन मैकेनी सीमा रेखा के पार नहीं भेज सके. 65 वर्षीय ट्रेवर ने कहा, ''मुझे लगा कि उस समय अंडर आर्म गेंद फेंकना सही था लेकिन आज के दिनों में ऐसा नहीं हो सकता.  मुझे इसके बाद काफी समय तक मानसिक रूप से जूझना पड़ा. वर्षों तक यह कलंक मेरे नाम के साथ जुड़ा रहा और लोग इसके बारे में पूछते रहते थे''  

विराट के काउंटी क्रिकेट खेलने से घबराया इंग्लैंड

ऑस्कर ने किया स्मिथ की साजिश का पर्दाफाश

स्टीव वॉ ने किया कंगारू खिलाडियों का बचाव

 

Related News