IPL 2020: 'तेवतिया' के मुरीद हुए स्टीव स्मिथ, तारीफ में कह डाली ये बात

शारजाह: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने राहुल तेवतिया की एक ओवर में 5 छक्कों से सजी विस्फोटक पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ दर्ज की गयी रिकार्ड जीत को ख़ास बताया है. किंग्स इलेवन ने पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया, किन्तु रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर IPL में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का कीर्तिमान बना दिया। 

इस जीत के नायक संजू सैमसन (85) और तेवतिया (53) रहे। तेवतिया ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच का रुख ही पलट दिया. मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि, ‘ये जीत खास है. क्या ऐसा नहीं है. तेवतिया का कॉटरेल के खिलाफ दिखाया गया खेल अद्वितीय था. हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था वही कॉटरेल के ओवर में नज़र आया. उसने जज्बा दिखाया. उसने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं.’

स्मिथ ने कहा कि, ‘कोटरेल पर जड़े गए छक्कों से हमने वापसी की. इसके बाद जोफ्रा (आर्चर) ने फिर से बड़े शॉट खेलने के अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने पिछले मुकाबले में 4 छक्के जड़े थे और आज 2 छक्के लगाए. इससे पहले गेंदबाजों ने भी अच्छी वापसी की क्योंकि एक वक़्त लग रहा था कि हमें 250 रन के टारगेट का पीछा करना होगा.’

IPL 2020: क्या CSK में वापसी करेंगे रैना ? ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #comebackRaina

ऑस्ट्रेलिया की इस महिला क्रिकेटर ने धोनी को पछाड़ा, बनाया के शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2020: राजस्थान और पंजाब में आज होगी भिड़ंत, गेल को मौका दे सकती है KXIP

 

Related News