शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है. आज हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 10:54 बजे गिरावट देखने को मिली. फ़िलहाल सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ 27725 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 43 अंकों की गिरावट देखी गई है. यह 8588 पर कारोबार कर रहा था.इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी मन्दी दिखी. बीएसई 124अंकों की गिरावट के साथ 27742 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 42अंक की गिरावट के साथ 8589पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को जब कारोबार बन्द हुआ तो भी गिरावट जारी थी. सेंसेक्स 193अंक गिरकर 27655 पर और निफ़्टी 71 अंक गिरकर 8561 पर बन्द हुआ. इसी तरह बीएसई 193 अंक गिरकर 27655 पर और एनएसई 71 अंक गिरकर 8561 पर बन्द हुआ. 42 बेनामी संपत्ति पर चला आयकर विभाग का चाबुक, करोड़ों की बैंक जमा हुई कुर्क क्यों ख़ास है कल पेश होने वाला बजट, हो सकती है ये 10 अहम घोषणाएं