मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 414.04 अंकों की तेजी के साथ 27,730.21 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 128.15 अंकों की तेजी के साथ 8,353.10 पर बंद हुआ। निफ्टी ने आज के कारोबार में 8300 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 111.02 अंकों की तेजी के साथ 27,427.19 पर खुला और 414.04 अंकों या 1.52 फीसदी तेजी के साथ 27,730.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,782.31 के ऊपरी और 27,417.03 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही, जिसमें एक्सिस बैंक (3.62 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.46 फीसदी), इंफोसिस (2.77 फीसदी), एचडीएफसी (2.50 फीसदी) एसबीआई (2.19 फीसदी) और भेल (2.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (2.25 फीसदी), रिलायंस (0.52 फीसदी), विप्रो (0.31 फीसदी), ल्युपिन (0.29 फीसदी) और ओएनजीसी (0.16 फीसदी), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.35 अंकों की तेजी के साथ सुबह 8,259.30 पर खुला और 128.15 अंकों या 1.56 फीसदी की तेजी के साथ शाम को 8,353.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,369.45 के ऊपरी और 8,257.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 156.57 अंकों की मजबूती के साथ 10,643.69 पर और स्मॉलकैप 152.71 अंकों की मजबूती के साथ 11,095.50 पर बंद हुआ, बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई, जिनमें रियल्टी (5.05 फीसदी), बैंकिंग (2.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.42 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.86 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.39 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही, बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,748 शेयरों में तेजी और 956 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 112 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।