सेंसेक्स में गिरावट, BSE - NSE में तेजी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को बाजार में फिर गिरावट दिखाई दी.. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते केअंतिम दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 11 :45 बजे गिरावट देखने को मिली. फ़िलहाल सेंसेक्स 43अंकों की मंदी के साथ 26,023पर कारोबार कर रहा है जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 4अंकों की मंदी देखी गई है. यह फ़िलहाल7983 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में तेजी देखी गई. बीएसई 24अंकों की तेजी के साथ 26004 पर चल रहा , वहीँ एनएसई भी 3अंक की तेजी के साथ7982 पर चल रहा है.

नीतीश बोले 1 रु चन्दा देने वाले का भी नाम..

अमेरिकी सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरे, कैसे पड़ेगा भारत पर असर, जानिए

Related News