गिरावट से नहीं उभरा सेंसेक्स

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के तीसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली.शुरूआती दौर में आज 10 : 54 बजे सेंसेक्स 81अंकों की गिरावट के साथ 28918 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 20 अंकों की गिरावट देखी गई. यह फ़िलहाल 8926 पर कारोबार कर रहा था . इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट दिखी. बीएसई 81 अंकों की गिरावट के साथ 28918 पर चल रहा है , वही एनएसई भी20अंक की गिरावट के साथ 8926पर कारोबार कर रहा था.

बुधवार को जब कारोबार बन्द हुआ तो सेंसेक्स में गिरावट बनी रही.सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 28901 पर बन्द हुआ.जबकि निफ़्टी 22 अंक गिरकर 8924 पर बन्द हुआ. उधर बीएसई 97 अंक गिरकर 28,901 पर और एनएसई 22 अंक गिरकर 8924 पर बन्द हुआ.

यह भी पढ़ें

कच्चे आम के स्वाद वाली पल्स ने बिक्री में विदेशी कंपनियों को पछाड़ा

मोदी सरकार की नोटबंदी से कम हुए अरबपति ,मुकेश अंबानी सबसे अमीर

 

Related News