अगर आपने रात को भारी खाना खाया है या पेट में दर्द के कारण सो नहीं पा रहे तो एक ग्लास अजवायन का पानी पी लें. एक ग्लास उबलते पानी में एक चम्मच अजवायन डालें, 10 मिनट बाद इसे छान लें और फिर ठंडा करके पियें. ये बदहज़मी और पेट दर्द दूर करता है. बहुत से शिशु पेट में तेज़ दर्द के कारण रोते हैं. इस दर्द को दूर करने के लिए शिशु की नाभि के आसपास हींग और पानी मिलाकर तैयार किया पेस्ट मलें. उन्हें आराम होगा. अगर आपको पेट दर्द और एसिडिटी हो रही है तो आपको ठंडा दूध (और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर) पीना चाहिए. इसका असर होने में तकरीबन 15 मिनट लगते हैं. आंत के कीड़ों के कारण पेट में दर्द हो तो अनार के छिलकों का इस्तेमाल करें. इन छिलकों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें. 3 ग्राम इस पाउडर में पानी मिलाएं और पी लें.