श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह (Bhaderwah) इलाके में कर्फ्यू लगाने के बाद सेना बुला ली गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। ये कदम सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद उठाए गए। इलाके में पत्थरबाज़ी की भी खबर है। बताया जा रहा है कि, इलाके में तनाव एक मस्जिद से एक मौलाना के जहरीले भाषण के बाद बढ़ा है। जिसने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकी दी थी। डोडा के डिप्टी कमिश्नर ने स्थिति को काबू करने के लिए कुछ इलाकों में कर्फ्यू लागू किया है। जम्मू रेंज के अतिरिक्त DGP मुकेश सिंह ने कहा है कि कानून हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भद्रवाह में एक प्राचीन मंदिर तोड़े जाने के बाद तनाव फ़ैल गया था। इस मंदिर को भद्रकाशी के नम से भी जाना जाता है। घटना की जाँच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। वहीं, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भड़काऊ भाषणों के जरिए भद्रवाह (डोडा) और किश्तवाड़ जिलों में तनाव पैदा करने की साजिशें रची जा रही हैं। मस्जिद से भड़काऊ घोषणाएं की जा रही हैं। इस वीडियो में एक मौलाना तकरीर करता नज़र आ रहा है। वह हिंदुओं को सीधे तौर पर गालियां दे रहा है और नूपुर शर्मा को गला काटने की धमकी दे रहा है। वीडियो में सामने मस्जिद नज़र आ रही है और उसके आसपास मौजूद मकानों की छतों पर भी लोग खड़े दिख रहे हैं। भड़काऊ तकरीर के बीच में मजहबी भीड़ अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रही है। वीडियो में मौलाना कह रहा है कि, 'गाय का पेशाब पीने वालों का, गोबर से नहाने वालों की हैसियत ही क्या है दुनिया में? इनको जो मिलता है, हमारी वजह से मिलता है। इनको जो हवा मिलती है हमारी बरकत से मिलती है। इनको जो दरिया से पानी मिलता है, हमारी बरकत से मिलता है। वरना इनका वजूद क्या है?' नूपुर शर्मा का गला काटने की धमकी देते हुए मौलाना कहता है कि, 'भाइयों, वक़्त हमें सर कलम करना भी सिखाता है। इसलिए बातों को जेहन में बिठा दो कि हम खामोश तब तक हैं, जब तक कि हमारा बर्दाश्त कायम है। बर्दाश्त के बाहर निकल गए तो फिर नूपुर शर्मा क्या, वो आशीष कोहली कुत्ता क्या, वो नूपुर शर्मा ‘गंदी’ क्या, उनके सर कहीं और धड़ कहीं और मिलेंगे।' 'पापा विधायक हैं हमारे..', पुलिसकर्मियों से भिड़ गई भाजपा MLA की बेटी, मीडिया से भी की बदसलूकी अजब-गजब! भोपाल में 'हनुमान जी' ने चुना जिला पंचायत का सदस्य, जानिए कैसे? मुस्लिम इलाके में 'फांसी' पर नूपुर शर्मा ! स्थानीय पार्षद बोले - ये अफगानिस्तान नहीं...