नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जहाँगीरपुरी से कल (7 जून 2022) रात पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। सामने आई वीडियोज में दो ओर से लोगों को भागते और एक दूसरे पर पथराव किया देखा जा सकता है। हालात को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति काबू में है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जाँच के बाद बाकी पत्थरबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पूरी घटना गत रात जहाँगीरपुरी के जे ब्लॉक के महेंद्र पार्क थाना की है, जहाँ जहीर नामक एक लड़का 2 दिन पुरानी बहस का बदला लेने अपने दोस्तों के साथ 2 लड़कों की तलाश में आया था। कथिततौर पर उस दौरान जहीर और उसके सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी। इन लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया और 3 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद दूसरी तरफ से भी पत्थर फेंके गए। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि सुनसान सड़क पर अचानक से एक तरफ से आ रहे लड़कों ने पथराव किया और आगे बढ़ बढ़कर पत्थर फेंके गए। इसके बाद दूसरी ओर से लड़के आगे आए और उन्होंने भी जमकर पथराव किया। बता दें कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी में बीते दिनों हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा के बाद यहाँ की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। ऐसे में हालिया मामला सुन पुलिस ने तत्काल इलाके में अपनी कई टीमों की तैनाती कर दी है। साथ ही कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। हालात शांत रहें इसके लिए पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है। DCP नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने घटना संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पथराव के मामले में विशाल और वीरू नाम के दो लड़कों को अरेस्ट किया गया है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं। दोनों ही गुट एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। घर के भेदी.., हिन्दुओं की टारगेट किलिंग में 'आतंकियों' की मदद क्यों कर रहे स्थानीय कश्मीरी ? क्या सोनिया गांधी को सही में हुआ कोरोना या फिर ईडी से बचने के लिए बहाना? कानपुर: हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा बुलडोज़र, दंगाइयों के घरों पर कभी भी हो सकती है कार्रवाई