बिहार में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, टूटीं कई डिब्बों की खिड़कियां, यात्रियों का हुआ बुरा-हाल

पटना: ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं तथा एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। इस बार राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन को निशाना बनाकर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसकी वजह से ट्रेन के कई एसी कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

यह घटना शनिवार, 24 नवंबर को उस वक़्त हुई जब सहरसा से रायगढ़ जा रही राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। इस के चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्री डर के कारण ट्रेन में ही बैठकर रहे। हालांकि, रेल प्रशासन ने इस घटना के होने का स्थान या रेलवे स्टेशन की जानकारी नहीं दी है। किन्तु ट्रेन में तैनात कर्मचारियों के अनुसार, यह घटना राजेंद्र पुल और न्यू बौरान के बीच घटित हुई। रविवार, 25 नवंबर को जब राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन सहरसा से पटना की यात्रा पर निकली, तब भी ट्रेन के शीशे वैसे के वैसे थे तथा उन्हें बदला नहीं गया। इस मामले में अब तक पुलिस केस दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। पत्थरबाजी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, तथा विशेषकर वंदे भारत एक्सप्रेस को अक्सर निशाना बनाया जाता है।

वही इससे पहले, 15 सितंबर 2024 को बिहार के गया में वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया था, जब शरारती तत्वों ने ट्रायल के चलते ट्रेन पर पत्थरबाजी की थी। उस घटना में भी दूसरे कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया था, हालांकि उस वक़्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था तथा किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी।

दोस्त के साथ जंगल घूमने गई नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

MP में पिकनिक के दौरान दुखद हादसा, डॉक्टर की मौत, लड़की लापता

सड़क हादसे में हुई वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार की मौत, CM धामी ने जताया शोक

Related News