बारिश की बुँदे हम सभी को अच्छी लगती हैं और इन बारिश की बूंदों में हम सभी भीगना पसंद करते हैं लेकिन कभी सोचा है कि अगर बारिश की बूंदो में आप नाहा रहे हो और अचानकर से ऊपर आसमान से ऑक्टोपस और मछलियां बरसने लगे तो आपका रिएक्शन क्या होगा..? जी दरअसल में ऐसा हुआ है चीन में. हाल ही में चीन में ऐसी बारिश हुई जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान रह गए. जी हाँ, हाल ही में चीन में आसमान से ऑक्टोपस और समुद्री मछलियों की बारिश होने लगी जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और सभी अपने घर में बंद हो गए. चीन में समंदर के किनारे एक शहर बसा हुआ है जिसका नाम Qingdao है इस शहर में हाल ही में बहुत तेज आंधी और बरसात आई. बरसात के दौरान पानी की जगह यहाँ ऑक्टोपस और समुद्री मछलियां बरसने लगीं जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. आपको बता दें कि यह ऑक्टोपस और समुद्री मछलियां समंदर से उड़कर आ रही थी आंधी की वजह से लेकिन ऐसा लग रहा था मानो ऊपर से बरस रही हो. कई लोगों का कहना था कि उन्होंने आसमान से ऑक्टोपस को गिरते हुए देखा. कई लोगों ने इस दौरान तस्वीरें क्लिक कर उसे अपने सोशल एकाउंट्स पर पोस्ट किया और लिखा Seafood Festival With A Twist. वाकई में यह बहुत ही अजीब और आश्चर्यजनक रहा. कुछ समय पहले ही यह घटना कैलिफोर्नियां में भी हुई थी. लड़कों का वीर्य पीकर उनकी इस गंदी चीज़ को चेहरे पर लगाती है ये लड़की इस शख्स को तपती गर्मी में भी लगती है ठंड, सेकता है अलाव Father's Day : इन तोहफों से कराएं अपने पापा को स्पेशल फील