अप्रैल 2018 से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी. दो साल के बेन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अगले साल वापसी करने को तैयार है. साथ ही राजस्थान रॉयल्स भी अगले साल वापसी के लिए तैयार है. आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों के रिटेन के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है. 21 नवम्बर को ये बैठक होगी. इस बैठक में खिलाड़ियों को रिटेन करने की पॉलिसी का ऐलान किया जायेगा. ऐसा सुनने में आ रहा है कि बीसीसीआई ने हर टीम के 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विचार किया है जिसमे दो भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होगा. अब तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों को अपने खिलाड़ियों को टीम में वापिस लेने पर निगाहे होंगी. एमएस धोनी की कप्तानी में इसके आईपीएल में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है. आईपीएल-1 से लेकर आईपीएल-8 तक धोनी ने ही इस टीम की कप्तानी संभाली थी. और आर आश्विन और सुरेश रैना भी टीम के मुख्य खिलाड़ी थे. लेकिन अब सीएसके ने धोनी और आश्विन को टीम में बनाये रखने का फैसला लिया है लेकिन रैना को टीम से बाहर करने का फैसला लिया है. जब आईपीएल में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स पर बेन हुआ तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस की टीम में बाँट दिया गया. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में चाइना ओपन : कड़ी मेहनत कर दूसरे दौर में पहुंची साइना नेहवाल नयन मोंगिया के बेटे ने तोड़ा उनका 30 साल पुराना रिकॉर्ड प्रैक्टिस के दौरान विराट ने कटवाया अपने बैट का हैंडल