रंगो और खुशहाली के साथ मनाए होली का त्यौहार, लेकिन ना करे ये गलती

होली रंगो का और उमंग का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग अपने दुःख-दर्द भुलाकर सिर्फ मस्ती और मजा करते है. होली एक ऐसा त्यौहार है जो दुश्मनी को भी दोस्ती में बदल देता है. होली लोगो के बीच की सभी दूरियों को भी मिटा देता है. इंसान चाहे कितने भी दुःख या परेशान में क्यों ना हो होली के दिन वो अपने सभी गमो को भूलकर सिर्फ यादो को रंगीन बनाता है. कुछ लोग होली पर नशा कर और दुर्व्यवहार कर होली का मजा किरकिरा कर देते है जो कि बिलकुल गलत है.

होली हमेशा ख़ुशी-ख़ुशी मनाना चाहिए. होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया है. लोग पहले होलिका की पूजा करते है फिर उसे जला देते है. और अगले दिन रंग-गुलाल से होली खेली जाती है. लोग एक दूसरे को अलग-अलग रंग लगाकर उनके जीवन में खुशिया भर देते है. लेकिन अब तक होली पर रंगो की जगह केमिकल वाले कलर से खेला जाता है. अब होली उल्लास के लिए नहीं बल्कि मौज-मस्ती के लिए खेली जाती है.

तो इस बार आप भी होली पर अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के जीवन में रंग भरे. उनके जीवन में खुशहाली की शुभकामना दे. एक-दूसरे को रंग लगाकर सारे गीले-शिकवे भुला दे और आपसी मतभेदों को दूर कर दे.

भगवान कृष्ण लगाएंगे इस बार आयोध्या के गुलाल

होली के स्पेशल मैसेज

होली पर धूम के लिए भोजपुरी गाना हुआ वायरल

 

Related News