क्रू मेंबर की लापरवाही से खतरे में पड़ी यात्रियों की जान, नाक-कान से खून निकला

मुंबई।  देश की आर्थिक राजधानी  मुंबई से हाल ही  में एक ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया है जहा एक प्लेन के क्रू मेंबर की लापरवाही से सैकड़ों यात्रियों की  जान खतरें में पड़ गई थी। इतना ही नहीं क्रू मेंबर की इस भूल की वजह से अधिकतर यात्रियों के नाक मुँह और कान से खून भी निकलने लगा था। इस मामले में अब  विमानन मंत्रालय ने भी संज्ञान लेते हुए विमानन महानिदेशालय से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा है। 

टीचर्स डे से पहले बसों की भिड़ंत, शिक्षिकाओं समेत कई लोगों ने गंवाई अपनी जान

यह घटना आज सुबह मुंबई से जयपुर के बीच चलने वाले जेट एयरवेज के एक विमान में घटित हुई है। इस विमान में एक क्रू मेंबर उस बटन को दबाना भूल गया था जिससे प्लेन में एयर प्रेशर नार्मल बना रहता है।  क्रू मेंबर की इस भूल की वजह से इस विमान में हवा का प्रेशर सामान्य से बेहद कम हो गया और इसी वजह से यात्रियों के को सर दर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगी। इसके साथ ही कई यात्रियों के नाक मुँह और कान से खून भी निकलने लगा। 

कोंडागट्टू बस दुर्घटना: तेलंगाना में बस खाई में गिरी, 46 तीर्थयात्रियों की मौत

इस घटना की जानकारी मिलते ही पॉयलेट ने एयर बेस से वार्तालाप कर के बेहद कम समय में विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतर लिया। जेट एयरवेज के प्रवक्ता के मुताबिक घटना के दौरान  इस विमान में 166 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे और वे सभी सुरक्षित वापस मुंबई आ गए है। इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के कान और नाक से खून बहने लगा था उनका भी शुरुआती इलाज करवा किया गया है। 

ख़बरें और भी 

इस एक्ट्रेस के कुत्ते का हुआ एक्सीडेंट, मुआवजे में मिले 2 लाख रुपए

अब नहीं होंगी रेलवे फाटक पर दुर्घटनाएं, ऐसे रोकेंगे सैनिक

जम्मू कश्मीर: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत

 

Related News