मुर्गे से परेशान हुए लोग, बेजुबान के खिलाफ दर्ज कराया केस

हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक मुर्गे की बांग से परेशान महिला द्वारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई थी और कुछ ऐसा ही मामला अब फ्रांस में भी देखने को मिला है. बताया जा रहा हैं कि जहां बांग देने को लेकर ही यहां एक मुर्गे पर केस दर्ज किया गया है और अब यह मामला खूब सुर्ख़ियों में भी चल रहा हैं. 

बताया जा रहा है कि इस मुर्गे का नाम मौरिस है और लोगों का आरोप यह है कि सुबह-सुबह उसके बांग देने से शोर मच जाता है, साथ ही ध्वनि प्रदूषण होता है और नींद में खलल भी पड़ती है. यह घटना फ्रांस के इस्ले ऑफ ऑलरॉन के सेंट पियरे द ऑलरॉन गांव की है और मुर्गे को कॉरिन फेस्सयू नामक महिला द्वारा पाल रखा है. लोगों ने इस मुर्गे से परेशां होकर यह कदम उठाया है. 

इस मामले को लेकर यह भी बताया गया है कि साल 2017 के अप्रैल महीने में पहली बार महिला के पड़ोसियों द्वारा मुर्गे के खिलाफ शिकायत की गई थी और कहा था कि वह अपने मुर्गे को चुप कराए. ऐसा इसलिए क्योंकि वह बहुत ही शोर मचाता है. जबकि फिलहाल यह मामला अदालत में चल रहा है, जिसका फैसला पांच सितंबर आने की उम्मीद जताई जा रही है. 

 

Europe के इस सबसे बड़े फेस्टिवल में एन्जॉय करती महिला की हुई मौत

जहरीले सांप Rattle Viper ने माँ-बेटी को डसा, बाद में जो हुआ वो कर देगा हैरान

जब अदालत में पहुंचा 7 साल का आरोपी बच्चा, जज ने किया ऐसा हश्र

पाकिस्तान एंकर ने iPhone वाले Apple को समझा सेब, हो रही ट्रोल

Related News