हर देश में अलग अलग परंपराएं मानी जाती है। कुछ अजीब होती हैं और कुछ ऐसी जिन्हें सुनकर यकीन ही नही होता कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। ऐसी ही परंपरा है एक जगह जहाँ लोगों के मरने के बाद वहां डांसर्स डांस करती हैं। आइये बताते हैं उनके बारे में। हमारे यहाँ यही माना जाता है कि किसी की भी मौत पर हम शोक सभा रखते हैं। लेकिन चीन में अनोखा रिवाज है जहाँ किसी की मौत पर स्ट्रिप डांसर डांस करती हैं। यहाँ बाकायदा उन्हें बुलाया जाता है और डांस करवाया है। खैर ये कोई पौराणिक परंपरा नहीं है लेकिन कुछ समय से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। आपको ये बात जानकर भी हैरानी होगी कि ऐसा इसलिए होता है लोगों के पास किसी के मातम में जाने का समय नहीं है। और लोगों की भीड़ इकठ्ठा करने के लिए लोगों ने ये अनोखा तरीका निकाला है। डांसर का डांस देख कर लोग बाहर आते हैं जिससे भीड़ जमा हो जाती है और लोग इस शोक से बाहर भी आते हैं। अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए ये लोग कर देते हैं इन मछलियों की निर्मम हत्या, देखिए तस्वीरें इस अनोखे बंदर में हैं कई इंसानी गुण, जानकर हैरत में आ जायेंगे आप