वाशिंगटन : रूस के कमछतका प्रांत में सोमवार की देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये जाने की खबर है ..यह भूकंप बहुत शक्तिशाली था, रिएक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है. फ़िलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. बता दें कि इस भूकंप का केंद्र कमछतका प्रांत स्थित निकोल्सकोव गांव से करीब 125 मील(200 किलोमीटर) की दूरी पर प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह से लगभग 11.7 किलोमीटर की गहराई पर था. हालाँकि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. लेकिन खतरा टलने के बाद यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी की चेतावनी को वापस भी ले लिया. उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में इसी इलाके में तीन और भूकंप आ चुके हैं. हालांकि दो की तीव्रता तीसरे से काफी कम थी. रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने भूकंप के बाद खुलासा किया कि सु नामी आने पर उसकी लहरें 0.5 मीटर से ज्यादा ऊंची नहीं होंगी. भूकंप के दो घंटे बाद भी जब स्थितियां सामान्य पाई गई तो चेतावनी को वापस ले लिया गया. भूकंप के कारण यहां जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. यह भी देखें चमौली और उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके नासा ने खोजे पृथ्वी के आकार वाले 10 ग्रह