नई दिल्ली: इंग्लैंड के फ़ास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दूसरे दिन अफ्रीका के विकेट कीपर बैट्समैन काइल वेरेने का विकेट झटकते ही ब्रॉड ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड पर विकेटों का शतक पूरा कर लिया है। वह इस मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे बॉलर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया था। ब्रॉड इसी के साथ एक मैदान पर 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के चौथे गेंदबाज बने हैं। एक मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़:- मुथैया मुरलीधरन 166 विकेट- सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो मुथैया मुरलीधरन 117 विकेट- असगिरिया स्टेडियम, कैंडी जेम्स एंडरसन 117* विकेट- लॉर्ड्स, लंदन मुथैया मुरलीधरन 111 विकेट- गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले रंगना हेराथ 102 विकेट- गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले स्टुअर्ट ब्रॉड 100* विकेट - लॉर्ड्स, लंदन ब्रॉड और एंडरसन के अलावा श्रीलंका के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन व रंगना हेराथ एक मैदान पर 100 विकेट झटक चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने एक नहीं तीन मैदानों पर यह करिश्मा किया है। इस श्रीलंकाई लीजेंड ने गाले, कैंडी और कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले की कुर्सी पर लटकी तलवार, अगले महीने छिन सकता है ये पद NBA इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी में शामिल हुए जेम्स अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन