पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस्लाम के ख़िलाफ़ लिखने वाले एक यूनिवर्सिटी छात्र की उसके सहपाठियों द्वारा हत्या किये जाने का मामला सामने आया है.इस घटना में आठ छात्रों को गिरफ़्तार किया गया है.पाकिस्तान में ईशनिंदा काफ़ी संवेदनशील और भड़काऊ मुद्दा है.इस तरह के कई मामले हैं, जिनमें आरोपी व्यक्ति को गुस्साई भीड़ ने मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के शहर मरदान के अब्दुल वली ख़ान विश्वविद्यालय में हुई.मृतक छात्र की पहचान मशाल ख़ान के रूप में हुई है. वो पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था.ख़बरों के अनुसार, दो युवकों ने फ़ेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट की थीं. इनमें से एक छात्र बच गया है.एएफ़पी को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नियाज़ सईद ने बताया कि उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया गया और नज़दीक से गोली मारी गई. इससे पहले डंडों, ईंटों और हाथ से पीटा गया. इस घटना के बारे में पुलिस जिला प्रमुख डॉक्टर मियां सईद अहमद ने बताया कि इस घटना में आठ छात्रों को गिरफ़्तार किया गया है.वहीं 20 लोगों को नामजद किया गया था. फिलहाल कैंपस को बंद कर दिया गया है.मशाल ख़ान की हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है और इसमें हत्या के अलावा आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा सात को शामिल किया गया है. यह भी देखें बेगम जान का ट्रेलर देखते ही डर गया पकिस्तान, महेश भट्ट ने कहा काश .......? मोदीजी क्या हम सिर्फ बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे?....