इजराइल में महिलाओं को नग्न घुमा रहे जो आतंकी, उनके समर्थन में 'अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी' के छात्र! सड़कों पर लगाए अल्लाहु अकबर के नारे

लखनऊ: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बीते शनिवार (7 अक्टूबर) से जंग जारी है। शनिवार सुबह जब हमास ने चंद मिनटों में इजरायल पर लगभग 5000 हजार रॉकेट दागे, जिसमे भारी संख्या में लोग हताहत हुए और घायल हुए। उसके बाद एक्शन में आए इजरायल ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच भारत के यूपी में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के सैकड़ों छात्रों (अधिकतर मुस्लिम) ने फिलिस्तीन के समर्थन में परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 'वी स्टैंड फिलिस्तीन' के साथ मजहबी नारेबाजी भी की। गौर करने वाली बात ये है कि, AMU के ये जो कथित छात्र फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं, अप्रत्यक्ष रूप से ये लोग आतंकी संगठन हमास की उस दरिंदगी का समर्थन कर रहे हैं, जो वहां महिलाओं को नग्न घुमा रहा है और अल्लाहु अकबर के नारों के साथ महिलाओं के नग्न शरीर पर थूक रहा है।   

 

रिपोर्ट के अनुसार, AMU के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में मजहबी नारेबाजी करते हुए अल्लाहु अकबर के नारे लगाए। इस दौरान ये लोग हाथों में वी स्टैंड विद फिलिस्तीन, AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन के पोस्टर पकड़े हुए थे। बता दें कि, इजरायल पर हुए वीभत्स आतंकी हमले का विरोध करते हुए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल का समर्थन किया है। AMU के प्रदर्शनकारी छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार फिलिस्तीन पर ज्यादती हो रही है, यह सही नहीं है। AMU ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है, तो विश्व यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है, मगर अब फिलिस्तीन पर इस वक़्त संकट है, तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग मौन साधे बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि आज फिलिस्तीन संकट में है, मगर AMU के सभी छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं।  

 

वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने AMU के छात्रों द्वारा आतंकी कृत्य का समर्थन करने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ''अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: हमास आतंकियों के समर्थन में उतरे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, ये वही यूनिवर्सिटी है, जहां जिन्ना का पोस्टर लगा है, ये वही यूनिवर्सिटी है 2018 में जहां के एक कार्यक्रम में भारत के नक्शे से कश्मीर काट दिया गया था और अरुणाचल को चीन का हिस्सा दिखाया गया। ये वही यूनिवर्सिटी है, 2019 में जहां के एक स्कॉलर ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ज्वाइन किया था। ये वही यूनिवर्सिटी है, जिसने शरजील इमाम को तैयार किया, जो असम को भारत से अलग करने के लिए चिकन नेक को अलग करने की योजना बना रहा था। "मुस्लिम यूनिवर्सिटी" याद रहे : आतंकवाद का किसी मजहब से कोई लेना देना नहीं।'' 

बता दें कि, शनिवार को हमास के अटैक के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में युद्ध जारी है। दोनों तरफ से निरंतर हमले हो रहे हैं।  इस बीच खबर है कि इजरायल ने हमास के इंटेलिजेंस चीफ के घर पर अटैक कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद इजरायली सेना ने दी है। साथ में हमले का एक वीडियो भी जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई में पूरी गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने बयान में कहा कि उसके लोग अभी भी इजरायल के कई शहरों में घुसे हुए हैं और इजरायली जवानों से लड़ रहे हैं। इनमें ओफाकिम, सेडरोट, याद मोर्दचाई, केफर अज्जा, बेरी और किसुफिम जैसे इलाके शामिल हैं। 

महिलाओं को नग्न घुमाने वाले आतंकी 'हमास' के बचाव में मिया खलीफा और स्वरा भास्कर ! अभिनेत्री गौरी खान ने भी किया समर्थन

'भारत आतंकवाद को अच्छी तरह जानता है, हमें उससे काफी समर्थन मिला..', इजराइली राजदूत नाओर गिलोन का बड़ा बयान

आतंकियों के साथ युद्ध में इजराइल, सेना के साथ खड़े हुए विपक्षी नेता, लोग बोले- भारत में तो सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांग लेता है विपक्ष !

 

Related News