हाइट कम होने से न हो परेशान इन स्टाइलिंग टिप्स से आप भी दिख सकती है कॉंफिडेंट

हाइट कम हो या ज्यादा, ईश्वर की देन है। इसे लेकर कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना चाहिए। हालांकि अगर आप कद में छोटी हैं और लंबा दिखना चाहती हैं तो कपड़ों के सिलेक्शन में कुछ ट्रिक्स अपना सकती हैं हाइट के अनुसार ड्रेस स्टाइल करने से आप स्टाइलिश दिखती है तो आइये जानते है इससे जुड़े कुछ टिप्स 

पहने हाईनेक लड़कियां फिटिंग पैंट्स के साथ वी-नेक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं लेकिन हकीकत यह है कि वी-नेक से आंखें नीचे की ओर जाती हैं। वहीं हाई नेकलाइन से फोकस वेस्टलाइन से हटता है। हाई वेस्ट नेक के साथ क्र्यू वेस्ट और टर्टल नेक भी जंचता है।

ज्यादा ऊंचे पैंट्स न खरीदें आपकी एड़ियों से थोड़े ऊंचे पैंट्स तो ठीक हैं लेकिन ज्यादा ऊंचे पैंट्स पहनने से बचें। क्रॉप्ड के बजाए लंबे पैंट्स आप पर ठीक दिखेंगे।

मोनोक्रोम लुक करेगा सूटऊपर से नीचे एक सा कलर पहनने से लंबाई का इल्यूजन मिलता है साथ में हाई-वेस्टेड पैंट्स हो तो और भी बढ़िया।

शर्ट को इन न करे अगर आप शर्ट बाहर करके पहनेंगी तो हाई वेस्ट पैंट्स पहनने का कोई फायदा नहीं। अगर आपका टॉर्सो छोटा है तो स्लिम फिट टॉप न पहनें।

करीना कपूर खान के इन हेयर स्टाइलस से आप भी ले सकती है स्टाइलिंग टिप्स

ड्रेस में स्लिम दिखने के लिए फॉलो करे ये फैशन टिप्स, हर नज़र आप पर ही टिक जाएगी

सोशल मीडिया में अभी भी छाया हुआ है कटरीना का ये लेहेंगा, ये है लेटेस्ट टिप्स

 

Related News