महिलाओं को श्रृंगार करना बहुत पसंद होता है. इसके लिए वॉटरह तरह की ज्वेलरी को खरीदती हैं और आपका लुक बेहतरीन बनाती हैं. ये भी आप जानते हैं कि महिलाये सोने और हीरे की ज्वैलरी पहनने की शौक़ीन होती है लेकिन बढ़ती महंगाई के साथ गोल्ड और डायमंड खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन ऐसे लोगों के लिए मार्केट में कई आर्टिफिशियल ज्वैलरी मौजूद है जिन्हें वो ले सकती हैं और कैरी कर सकती हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं तो हम आपको बता देते हैं किस तरह की ज्वेलरी चुनें. 1. सिल्वर ज्वैलरी भी आजकल प्रचलन में है. महिलाएं गोल्ड से से ज्यादा सिल्वर ज्वैलरी का चुनाव करती है. सस्ती होने के साथ-साथ यह गोल्ड से ज्यादा अट्रेक्टिव और ग्रेसफुल लुक आता है. 2. पर्ल ज्वैलरी हमेशा से ही सबकी पसंद रही है फिर चाहे वो नेक पीस हो, इयर रिंग्स हो या फिर रिंग. पर्ल ज्वैलरी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है और कभी आउट ऑफ फैशन भी नहीं होती तो पर्ल ज्वैलरी आप के लिए हमेशा एक अच्छा विकल्प साबित होगा. 3. आजकल ट्राइबल ज्वैलरी को खूब पसंद किया जा रहा है. ट्राइबल ज्वैलरी ट्रेंड में तो है ही कीमत भी बिलकुल आपके बजट में. 100 से 150 रुपए की कीमत में यह ज्वैलरी आपको बाजार में मिल जाएगी, जिसे आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह की ड्रेस के साथ पहन कर सुन्दर दिख सकती है. New Year पार्टी में शॉर्ट ड्रेस और हाई हील पहनी हैं तो इन बातों को भी याद रखें बालों को कलर करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें नए साल की पार्टी में पहनें ऐसी ड्रेस, बन जाएँगी बेहद हॉट और सेक्सी