दुल्हन के कपड़ो के साथ ज़ेवरों का फैशन भी हमेशा बदलता रहता है.पुराने ज़माने में औरते और लडकिया हैवी ज्यूलरी को पहनना ज़्यादा पसंद करती थी लेकिन आज के समय में सिंपल ज्यूलरी का काफी टैंड चल रहा है. अगर आप भी शादी के ज्यूलरी की शॉपिंग करने जा रही है तो इन ज्वैलरी को ट्राय कर के खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती है. 1-आपको हीरे का पोलकी और नीले तामचीनी में कई गोल्ड के नेकलेस मिल जाएंगे, जिसमें कई तरह के डिजाइन्स होते है. ग्रीन मीनाकारी हीरा पोलकी, कटे हुए हीरे में, कुंदन का हार, जैसे कई तरह के नेकलेस आपको, इस स्टाइल में मिल जाएंगे, जिनको आप ट्राई सकती है. इसी के साथ पलकी में आपको मांग टीका, जिनपर हरे रंग मोतियों से मीनाकारी की होती है, वह काफी अच्छे लगते है. 2-कैक्टस डी कार्टियर कंगन को पीले सोनाे, लापीस लाजुली, हीरे आदि से मीनाकारी की जाती है. 3-साउथ के समुद्री मोतियों से बने नेकलेस भी वेडिंग सीजन के लिए काफी अच्छे रहते है. साउथ के समुद्री मोती और कट स्टाइल के हीरों से बना यह नेकलेस काफी स्टाइलिस लुक देता है. 4-माणिक सोने में भी काफी चलन में ही है. इसको आप सोने के नेकलेस, ईयरिंग्स आदि पर डिजाइन बन सकते है. 5-डायमंड और मोतियों से बना सेट भी काफी ट्रैंडी है. व्हाइट गोल्ड में बनी ज्यूलरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आप अपनी शादी की ज्यूलरी को इसी डिजाइन में बना सकते है. फेयर स्किन के लिए लगाए सहजन के बीजो का फेस इन तरीको से करे अपनी ड्राई स्किन को मॉइश्चराइजजानिए क्या है नेल आर्ट का सही तरीका