सुआरेज की हैट्रिक से जीता बार्सिलोना, रियल मैड्रिड को 5-1 से दी करारी मात

बार्सिलोना: विश्वभर में फुटबॉल को ​काफी दर्शकों द्वारा देखा जाता है और फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध टीम बा​र्सिलोना और ब्राजील हैं। हाल में स्पेनिश लीग के फुटबॉल मुकाबले में बार्सिलोना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी के बिना खेल रही टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड के खिलाफ अल क्लासिको मुकाबले में 5-1 से शानदार जीत दर्ज की है। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, बुमराह और भुवनेश्वर टीम में शामिल

जानकारी के अनुसार बता दें कि बार्सिलोना टीम के कप्तान मेसी चोट के कारण मुकाबले से बाहर थे। लेकिन फिर भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया है। यहां बता दें कि इस मैच में फिलिफ कोटिन्हो ने 11वें मिनट में बार्सिलोना को बढ़त दिला दी थी जिसके बाद सुआरेज ने 30वें मिनट में उस बढ़त को दोगुना कर दिया। वहीं दूसरे हाफ में सुआरेज ने 75वें और 83वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।  

मीटू मामले में फंसे राहुल जौहरी पर लगे आरोपों की होगी जांच

गौरतलब है कि मेसी फुटबॉल के जाने माने खिलाड़ी हैं और उनकी उपस्थिति मात्र ही टीम के लिए काफी होती है। स्पेनिश लीग में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में मैड्रिड की ओर से एकमात्र गोल मार्सेलो विएरा ने किया था। कैम्प नोउ में खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना ने पहले मिनट से गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए मेहमान टीम के डिफेंस को परेशानी में डाला और फिर इस रोचक मुकाबले में जीत दर्ज की है। 

खबरें और भी 

पहले दिलाये देश को 17 गोल्ड अब आइसक्रीम बेचने को है मजबूर

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : बारिश ने फेरा उम्मीदों पर पानी, भारत-पाक बने संयुक्त विजेता

भारत बनाम वेस्टइंडीज: फिर चला होप का बल्ला, भारत को मिला 284 का लक्ष्य

Related News